लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन जेवर और कैश लेकर फरार हो गई दुल्हन, घर वालों के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ

लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन जेवर और कैश लेकर फरार हो गई दुल्हन, घर वालों के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ

लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन जेवर और कैश लेकर फरार हो गई दुल्हन, घर वालों के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 17, 2020 12:15 pm IST

जयपुर। नई नवेली दुल्हन के आने से घर में खुशी का माहौल था, दुल्हन ने रात को परिवार के सभी सदस्यों को अपने हाथों से खाना पकाकर खिलाया। लोगों ने बड़े ही चाव से खाया लेकिन उन्हे क्या मालूम था कि खाना पकाते वक्त खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया गया है। फिर क्या था बेहोशी की हालत में सोए परिजनों का फायदा उठाकर दुल्हन जेवर और घर में रखे नकदी लेकर फरार हो गई।

ये भी पढ़ें: 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे, कोरोना की तेजी पर राहुल …

यह वारदात सीकर के ढाणी मोकसिंहवाली की है जहां, मुकेश की शादी दो दिन पहले ही हुई थी। शादी कराने के लिए दो दलालों ने दूल्हे से 2 लाख 20 हजार रुपये भी लिए। दूल्हे के घर वाले जब देर तक सोकर नहीं उठे तो पड़ोसियों को कुछ आशंका हुई। पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो परिवार के सभी सदस्य अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। घर में दुल्हन नहीं दिखाई दी। ग्रामीणों ने दुल्हा मुकेश, नानकराम, कमला, मीना, दिव्या व अनूज को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार…

इस मामले में मुकेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि ढाणी मोकसिंहवाली निवासी मुकेश की दो दलालों के मार्फत 13 जुलाई को दिल्ली के नांगला गांव की दिव्या के साथ विवाह संपन्न हुआ था। देर रात दुल्हन को घर लेकर आए। परिवार के लोगों ने 14 जुलाई को दिन में पूरे रीतिरिवाज किए। दुल्हन ने रात को परिवार के लिए खाना बनाया। खाने में उसने नशीला पदार्थ मिला परिवार के सभी सदस्यों को खिला दिया। रात को सभी लोग अपने कमरे में जाकर सो गए। जिसके बाद दुल्हन नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई।

ये भी पढ़ें: 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट सुविधा देने पर रोक, …


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com