2700 साल पहले भी होता था लग्जरी टॉयलेट का इस्तेमाल, दुर्लभ पत्थर से किया जा रहा दावा
Luxury toilet was used even 2700 years ago, the claim is being made of rare stone
इजरायल, यरुशलम। 2700 साल पहले भी आधुनिक टॉयलेट सीट का इस्तेमाल किया जाता था। खोजकर्ताओं ने एक ऐसे पत्थर की खोज कर ये दावा कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह पूर्वजों का एक लग्जरी टॉयलेट था।
पढ़ें- शाहरूख खान ने NCB दफ्तर पहुंचकर आर्यन से की मुलाकात? वायरल हो रहा फेक वीडियो
शानदार डिजाइन वाला ये टॉयलेट एक आयताकार कक्ष में पाया गया। टॉयलेट को इस तरह से बनाया गया था जो बैठने में बेहद आरामदायक हो। इतना ही नहीं दिलचस्प बात यह है कि इसके नीचे जमीन में गहरा सेप्टिक टैंक खोदा गया। इसके साथ ही आसपास और भी अन्य चीजों की जानकारी सामने आई है।
पढ़ें- बिना इंटरनेट हो सकेगा डिजिटल पेमेंट, IMPS की लिमिट 5 लाख बढ़ाई गई, RBI का ऐलान
इस बात का भी जिक्र है कि आसपास की जगहों पर बाग और जलीय पौधों के होने के भी प्रमाण मिले हैं। पाए गए सेप्टिक टैंक में जानवरों की हड्डियां और मिट्टी के बर्तन उस समय रहने वाले लोगों की जीवन शैली और आहार के साथ-साथ प्राचीन बीमारियों के बारे में भी खूब जानकारी दे सकते हैं।
पढ़ें- CRPF में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
इजरायल के सरकारी विभाग ने बताया है कि पत्थर से बने इस टॉयलेट में एक होल है और पीछे टेक लेने के लिए पत्थर का सपोर्ट दिया गया है। तत्कालीन समय में ये टॉयलेट विलासिता का प्रतीक हुआ करता था।

Facebook



