लोगों के साथ ऐसा काम करके लाखों रुपए कमाती है ये महिला, पूरी रात बिताने के लिए करवाती है कॉन्ट्रैक्ट साइन

Woman earning lakhs of rupees from cuddle therapy: महिला एक मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट हैं और कडल थेरेपी के जरिए लोगों की मदद करती हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई महिला कडल थेरेपी के लिए काफी पॉपुलर हैं। महिला लोगों को 'कडल सेशन' यानी गले लगाने का काम करती हैं।

लोगों के साथ ऐसा काम करके लाखों रुपए कमाती है ये महिला, पूरी रात बिताने के लिए करवाती है कॉन्ट्रैक्ट साइन

Woman earning lakhs of rupees from cuddle therapy

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 12, 2022 7:46 pm IST

ऑस्ट्रेलिया। Woman earning lakhs of rupees from cuddle therapy: आजकल लोग बहुत सी अजीबोगरीब तरकीब अपनाकर पैसे कमा रहे हैं, लेकिन आज जिस कमाई के राज के बारे में हम बताने जा रहे है उसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस नौकरी में केवल गले लगने के लिए लाखों रुपये मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली मिसी रॉबिनसन ऐसी ही नौकरी करती हैं। इस नौकरी के बारे में सुनकर हर किसी का ये जॉब करने का मन करने लगेगा।

कभी नहीं देखा होगा विज्ञान का ऐसा चमत्कार! महिला के हाथ में ही उगा दी नई नाक, फिर…. 

थेरेपी का पार्ट है गले लगना

Woman earning lakhs of rupees from cuddle therapy:  महिला एक मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट हैं और कडल थेरेपी के जरिए लोगों की मदद करती हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई महिला कडल थेरेपी के लिए काफी पॉपुलर हैं। महिला लोगों को ‘कडल सेशन’ यानी गले लगाने का काम करती हैं। 43 साल की मिसी रॉबिनसन को इस थेरेपी का अच्छा खासा अनुभव भी है। महिला से गले लगने के लिए लोग उन्हें घर भी बुलाते हैं इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक रात के लिए क्लाइंट से 2,000 डॉलर यानी डेढ़ लाख रुपए चार्ज किए जाते हैं, वहीं एक घंटे के सेशन के लिए 12,000 रुपए फीस ली जाती है।

 ⁠

Netflix New Plan: यूजर्स की बल्ले-बल्ले… नेटफ्लिक्स ला रहा ये खास प्लान, जानें पूरी डिटेल्स

क्लाइंट के साथ एक होता कॉन्ट्रैक्ट साइन

Woman earning lakhs of rupees from cuddle therapy:  महिला के मुताबिक उनके ज्यादातर क्लाइंट की उम्र 20 से 50 साल के बीच की होती है। कई लोगों का मानना है कि इस थेरेपी से उन्हें अच्छा महसूस होता है। कडल थेरेपी के तहत क्लाइंट के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाता है जिसके मुताबिक क्लाइंट्स के साथ संबंध नहीं बनाया जा सकता। इस थेरेपी के दौरान कई बार लोग इमोशनल हो जाते हैं। महिला बताती हैं कि कडल थेरेपी मानसिक बीमारियों से निपटने का एक बेहतरीन तरीका है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में