Premi Premika Ka Video: सीधे दिल पर लगा चुनरी का रंग, 60 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी युवती, करने जा रहे शादी

सीधे दिल पर लगा चुनरी का रंग, 60 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी युवती! Premi Premika Ka Video: Girl Fall in Love of 60 Year Old Man

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्लीः Premi Premika Ka Video:  न उम्र की सीमा हो न जन्म का बंधन….ये गजल तो आपने सुना होगा। जी ये जगजीत सिंह का ही गजल है। कई बार आपने देखा भी होगा कि छोटी उम्र की युवती से लगभग डबल उम्र के लड़के के साथ शादी कर दी जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक 60 साल का बुजुर्ग अपने से आधे उम्र की युवती से दिल लगा बैठा। हैरानी की बात ये है कि आग दोनों तरफ लगी है और अब दोनों शादी करने वाले हैं।

Read More: 58 प्रतिशत आरक्षण रद्द , मामले पर PCC चीफ मरकाम ने कहा- BJP की नीयतखोरी के कारण आरक्षण के खिलाफ फैसला आया

Premi Premika Ka Video:  सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि बुजुर्ग और लड़की दोनों एक-दूसरे के करीब बैठे हैं। इसमें लड़की से पूछा गया कि उसे बुजुर्ग से मोहब्बत कैसे हुई? इसपर जवाब मिला कि ये (बुजुर्ग) दुपट्टे रंगते थे और मुझे दुपट्टों का बहुत शौक था और इन्हें रंगाने के लिए मैं इन्हीं की दुकान पर जाती थी। इसी बीच मुझे इनसे प्यार हो गया।

Read More: टिकटॉकर लड़की के छोटे कपड़े देख पड़ोसी ने बुला ली पुलिस, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ हंगामा 

लड़की ने बताया कि बाद में उसे दुपट्टे गिफ्ट में दिए और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया। इधर पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि उनकी उम्र 62 साल है और अभी तक शादी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब मेरी जिंदगी में ये आई हैं और इन्हें मेरा घर और जिंदगी गुलजार कर दी है।

Read More: किसानोें को बड़ी खुशखबरी! PNB Bank दे रहा है 50 हजार रुपए, सीधे खाते में आएंगे पैसे, जानें पूरी प्रक्रिया 

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसे इंस्टाग्राम पर psycho_biihari नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक