मेहमानों के सामने ही दूल्हे के साथ ऐसी हरकत करने लगी साली, नजारा देख दुल्हन तक के उड़ गए होश, ताबड़तोड़ वायरल हो रहा ये वीडियो
मेहमानों के सामने ही दूल्हे के साथ ऐसी हरकत करने लगी साली : Sali kisses Groom on Wedding Stage, Bride and Guest Shocked, See Video
Ladko ki bidai
नई दिल्लीः Sali kisses Groom Video सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। इनमें से कुछ वीडियो मजेदार भी होते हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब शेयर भी करते है। सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शादी समारोह का है। शादी के स्टेज में दुल्हन की बहन की ऐसी हरकत करता है, जिसे देखकर वहां आए मेहमान भी हैरान रह जाते है।
Sali kisses Groom Video वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की बहन यानि दूल्हे की साली को फोटो सेशन के लिए स्टेज पर उसके पास बैठे देखा जा सकता है। जीजा और साली के पास एक बच्चा और दुल्हन भी बैठे हैं। तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। इस वाकये ने घराती-बराती और दुल्हन को स्तब्ध कर दिया।
Read More : महिला को पुरुषों के समूह ने इस हालत में घुमाया, अब चला प्रशासन का बुलडोजर
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा कैमरे की तरफ देख रहा है और शादी की तस्वीरों के लिए पोज दे रहा है, वहीं साली अचानक उसे जबरदस्ती किस कर लेती है। जीजा अपनी दुल्हन के सामने शर्मसार हो जाता है। यह नजारा देख मेहमान और दुल्हन अवाक रह गए। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘butterfly__mahi’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।
Read More : रेलवे का बड़ा फैसला, प्रदेश में डिजिटल लाकर की सुविधा हुई शुरू, इस तरह यात्री उठा सकेंगे फायदा
View this post on Instagram

Facebook



