Sasur Bahu Love Story: 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने फंसा ली 35 की बहू, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, अपनी ही पत्नी को मां कहेगा बेटा

Sasur Bahu Love Story: 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने फंसा ली 35 की बहू, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, अपनी ही पत्नी को मां कहेगा बेटा

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 04:17 PM IST

मऊ: Sasur Bahu Love Story ‘न उम्र की सीता हो न जन्म का बंधन’ ये लाइन तो आपने जगजीत सिंह के गजल में जरूर सुना होगा, लेकिन कई बार व्यवहारिक जीवन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। जी हां प्यार में उम्र और रिश्तों का बंधन तोड़ने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 70 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की बहू के साथ भागकर शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। हैरान की बात तो ये है कि इस बात की खबर किसी को नहीं थी। ससुर और बहू की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: 7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order: सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. एरियर्स भुगतान का मिला आदेश, रक्षाबंधन से पहले भर जायेगा बैंक खाता..

Sasur Bahu Love Story मिली जानकारी के अनुसार मामला नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है, जहां 70 वर्षीय हरिशंकर गांव का कोटेदार भी है। रिश्ते में बहू लगने वाली आधी विवाहिता से उनकी आंखें कब लड़ीं और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया यह तो नहीं पता चल सका है। बताते हैं कि 10 दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए। परिजनों ने कई जगह उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच कुछ मामला है।

Read More: Kerala Weather Update: वायनाड समेत कई जिलों में 4 अगस्त तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसी बीच रविवार की रात बुजुर्ग और महिला के साथ अचानक गांव पहुंच गया। इसकी भनक गांव में लगी तो काफी लोग उसके घर पहुंचे। इसी बीच महिला को लेकर बुजुर्ग गांव के मंदिर पर पहुंचा। यहां महिला ने सिर पर चुनरी डालकर दुल्हन का बन गई। बुजुर्ग ने अपने साथ लाए पालिथीन से दो जयमाला निकाली और एक खुद ले लिया दूसरा दुल्हन बनी महिला को दिया। फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने बकायदे शादी कर ली।

Read More:  Principal Viral Audio Update : प्राचार्य के वायरल ऑडियो से मचा बवाल, ग्रामीणों ने खोल दिया मोर्चा, शिक्षक स्कूल में पढ़ा रहे थे ऐसी बातें

पहले से ही महिला के मांग में किसी का सिंदूर लगा था। उसी के ऊपर बुजुर्ग ने भी अपने थैले से सिंदूर निकाला और महिला के माथे पर सभी के सामने लगा दिया। इस दौरान आसपास खड़े युवा दोनों को राय भी देते रहे। कोई महिला को बुजुर्ग का पैर छूने के लिए कहता रहा तो कोई फोटो के लिए पोज बनाने की बातें करता रहा। मौके पर मौजूद लगभग सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन में पूरी शादी को कैद करते रहे।

Read More: LIC HFL Vacancy 2024 : LIC ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

बुजुर्ग ससुर और आधी उम्र की रिश्ते में बहू लगने वाली महिला की शादी को देखने के लिए मंदिर पर काफी भीड़ जुटी तो पड़ोस में स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार की रोकटोक अपनी तरफ से नहीं की। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तरह तरह के कमेंट होने लगे। सैकड़ों लोगों ने अजीबोगरीब कृत्य के लिए बुजुर्ग को भला-बुरा कहा। कुछ लोग चटकारे लेते हुए आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं।

Read More: Road Accident In Bareilly : ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार कार, तीन युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो