Sex with Student: पूर्व शिक्षिका को लगी सेक्स की लत! दो छात्रों के साथ बनाए शारीरिक संबंध, अब पड़ गए लेने के देने

Sex with Student: शिक्षिका को लगी सेक्स की लत! दो छात्रों के साथ बनाए शारीरिक संबंध, अब पड़ गए लेने के देने |

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 07:38 PM IST

Sex with Student | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
  • हाई स्कूल की पूर्व शिक्षिका मॉली कोलीन स्पीयर्स पर गंंभीर आरोप लगा है।
  • पूर्व शिक्षिका पर नाबालिग छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।

टेक्सास। Sex with Student: आजकल छात्र और टीचर के बीच संबंधों के मामले ज्यादा आ रहे हैं। जहां टीचर या स्टूडेंट गलत काम करते हुए ​पाए जाते हैं। वहीं अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हाई स्कूल की पूर्व शिक्षिका मॉली कोलीन स्पीयर्स पर गंंभीर आरोप लगा है। पूर्व शिक्षिका पर नाबालिग छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इतना ही नहीं इसी केस में महिला पहले भी जेल की हवा खा चुकी है।

read more: Crazxy Movie: सोहम शाह की नई फिल्म ‘क्रेजी’ को देख हिल जाएगा दिमाग! सिनेमाघरों में मचा रही धमाल, जानें कहां और कैसे देखें फिल्म 

छात्र के साथ शिक्षिका ने बनाए यौन संबंध

एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व शिक्षिका पर पहली बार 8 फरवरी को केस दर्ज हुआ, जब यह सामने आया कि उन्होंने 12 जून 2023 को बार्बर्स हिल हाई स्कूल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाए थे। शिक्षिका ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए छात्र से मुलाकात की योजना बनाई थी। इसके बाद 11 फरवरी को उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन 50 हजार डॉलर के बदले जमानत पर रिहा हो गई। अब नए आरोप जुड़ने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हालांकि अभी शिक्षिका सलाखों के पीछे है।

शिक्षिका के वकील क्रिस्टोफर एल. ट्रिटिको का कहना है कि स्पीयर्स को दो दिन पहले ही इन नए आरोपों की सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा, “हमने तुरंत जमानत की प्रक्रिया शुरू की। मिस स्पीयर्स जल्द ही अदालत में इन आरोपों का सामना करने और इस मामले को खत्म करने की उम्मीद कर रही हैं।” हालांकि, टेक्सास शिक्षा एजेंसी के रिकॉर्ड के अनुसार, सितंबर 2024 से उनकी शिक्षक प्रमाणपत्र को निष्क्रिय कर दिया गया था और वह शिक्षण से प्रतिबंधित हैं। यदि स्पीयर्स दूसरे दर्जे के इस अपराध में दोषी पाई जाती हैं, तो उसे 20 साल तक की जेल और 10 हजार डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है।