How To Use Google Maps Offline | Source: IBC24 File Photo
Google Map Location : अक्सर हम जब कहीं घूमने जाते हैं तो ज्यादातर गूगल मैप्स का सहारा लेते हैं लेकिन कभी कभी गूगल मैप्स भी हमें गलत जारी दे देता है। ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जर्मनी के दो टूरिस्ट फिलिप माईर और मार्सेल स्कोएने ऑस्ट्रेलिया के जंगल में खो गए। वे गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए केर्न्स से बमागा जा रहे थे, पर गलती से एक बंद नेशनल पार्क वाले सुनसान रास्ते पर पहुंच गए।
read more : गौतम गंभीर के बाद भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने छोड़ी राजनीति, ट्वीट कर बताई वजह
Google Map Location : जानकारी अनुसार, सुनसान रास्ते पर 37 मील चलने के बाद उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई। उनके पास न तो फोन का सिग्नल था और न ही ज्यादा खाने का सामान। ऐसे में मजबूरन उन्हें वहीं पर गाड़ी छोड़नी पड़ी और पैदल चलकर एक हफ्ते से ज्यादा का सफर तय करना पड़ा। इस दौरान उन्हें खराब मौसम, तेज आंधी, कड़ी धूप और मगरमच्छों से भरी नदी का भी सामना करना पड़ा।
लगभग 60 किलोमीटर चलने के बाद उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हुई। पैदल चलने का फैसला लेने के बाद उन्हें जल्दी ही एहसास हुआ कि वे गंभीर परिस्थिति में फंस गए हैं। माईर ने कहा, “मुझे लग रहा था कि मैं किसी खराब परिस्थिति में फंस गया हूं, लेकिन इसका अंत अच्छा हुआ।” उन्होंने कहा, “हमने एक शेल्टर बनाने की कोशिश की, लेकिन यह ज्यादा कारगर नहीं रहा। इसलिए हम खुले आसमान के नीचे सोए। उस दौरान लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन यह ठीक था।” उन्हें वापस कोएन शहर तक पहुंचने में एक हफ्ता लग गया। आखिरकार, वे मदद लेने के लिए छोटे से शहर में सुरक्षित रूप से पहुंच गए।
रेंजर रोजर जेम्स ने बताया, “पता चलने पर कि गूगल मैप्स उन्हें नाले की तरफ ले जा रहा है, वो वापस लौटे और जहां तक संभव था गाड़ी के साथ बने रहने की कोशिश की। आखिर में उन्हें गाड़ी छोड़कर पैदल निकलने का फैसला करना पड़ा।” माईर ने बताया कि आखिरी नाले को पार करते वक्त उन्होंने एक मगरमच्छ भी देखा। गूगल के एक प्रतिनिधि ने बताया कि कंपनी को खुशी है कि जर्मन टूरिस्ट सुरक्षित हैं और इस मामले की जांच की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब Google Maps लोगों को गलत रास्ते पर ले गया है। कुछ महीने पहले, कैलिफोर्निया में कुछ लोगों को ऐप ने हाईवे से निकालकर रेगिस्तान में ले गया था।