Two-headed snake: स्कूल वैन में मिला दो मुंह वाला सांप, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Two-headed snake: आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कटनी में एक 25 करोड़ रुपए कीमती एक 2 मुंहे सांप को देखा गया है, यह सांप रंगनाथ पुलिस के हांथ लगा, जिसका रेस्क्यू किया गया।

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 08:49 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 08:50 PM IST

two headed snake

Two-headed snake: कटनी। सांपों की प्रजातियों को लेकर अक्सर लोग चर्चा करते हैं, कई बार यह चर्चा भी होती है​ कि हमने दो मुंह वाला सांप भी देखा है तो कई बार लोग ऐसी बातों को अफवाह समझते हैं और कहते हैं कि दो मुंह वाला सांप होता ही नहीं, लेकिन हम आपको आज वह वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें साफ तौर पर एक सांप के दो मुंह देखे जा सकते हैं, और वीडियो को देखने के बाद आप बिल्कुल भी इस बात को नकार नहीं पाएंगे कि दो मुंह का सांप होता है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कटनी में एक 25 करोड़ रुपए कीमती एक 2 मुंहे सांप को देखा गया है, यह सांप रंगनाथ पुलिस के हांथ लगा, जिसका रेस्क्यू किया गया।

खास बात यह है कि यह किसी जंगल में नहीं ब​ल्कि इसे खड़ी स्कूली वैन में देखा गया था। बहरहाल सांप को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

read more: MCU Convocation 2023: क्या माखनलाल यूनिवर्सिटी के पास 3 लाख रुपए भी नहीं है? इस मामले में विवाद में घिरी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी

rad more:  सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उप चुनाव : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का पहली चुनावी परीक्षा