Viral Video
नई दिल्ली : Viral Video : आज के समय में कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमे पत्नी की बेवफाई का खुलासा पति उसके सामने करता है। कई बार तो पति अपनी पत्नी का सच पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस बार भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
Viral Video : इस वीडियो में बेबी सॉवर का प्रोग्राम दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बेबी सॉवर प्रोग्राम क दौरान पति अपने साथ एक वकील को लेकर पहुंचता है। ये सब देखकर पत्नी थोड़ी हैरान होती है, लेकिन फिर शांत हो जाती है। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद हर कोई हैरान हो जाता है। दरअसल, व्यक्ति के साथ आया हुआ वकील कुछ दस्तावेज दिखाता है। इसके बाद युवक साबित करता है कि वो उस बच्चे का पिता नहीं है। पत्नी की सच्चाई सामने लाने का व्यक्ति का ये तरिका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Expose Kalesh ( It’s a baby shower and the “father” brings lawyer and prove that he isn’t the father and it’s the chubby guy at the end, exposing his “wife” in front of everyone) pic.twitter.com/SpCfNrp7gk
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 14, 2023