Sai Pallavi Bollywood Debut
मुंबई : Sai Pallavi Bollywood Debut : साउथ फिल्म जगत की अभिनेत्री साईं पल्लवी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं। साउथ इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद साई पल्लवी अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री के लिए तैयार है। साई पल्लवी जल्द ही हिंदी फिल्म जगत में में धूम मचाती नजर आएगी।
Sai Pallavi Bollywood Debut : रिपोर्ट की माने तो वे आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म में दिखाई देंगी। यह एक लव स्टोरी होगी, जिसकी शूटिंग जुनैद ने पहले ही शुरु कर दी है। साई की बात करें तो वे मारी 2, फिदा, गार्गी और श्याम सिंह जैसी फिल्में में नजर आ चुकी हैं। जुनैद खान यशराज के बैनर तले बनने वाली फिल्म महाराजा से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे और उनकी दूसरी फिल्म साई पल्लवी के साथ होगी। हालांकि इन फिल्मो का ऑफिशियल तौर पर आनाउंसमेंट नहीं किया गया है।