Yuvak ne Katwaya Apna Private Part: मुस्लिम महिला को 10000 रुपए देकर युवक ने खुद कटवाया अपना प्राइवेट पार्ट, कारण जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन, देखें वीडियो
Yuvak ne Katwaya Apna Private Part: मुस्लिम महिला को 10000 रुपए देकर युवक ने खुद कटवाया अपना प्राइवेट पार्ट, कारण जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
Yuvak ne Katwaya Apna Private Part: मुस्लिम महिला को 10000 रुपए देकर युवक ने खुद कटवाया अपना प्राइवेट पार्ट / Image Source: Symbolic
- डेयरी संचालक ने अपना गुप्तांग कटवाया
- तानिया खान उर्फ बंगालन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
- डेयरी संचालक के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि
गाजियाबाद: Yuvak ne Katwaya Apna Private Part शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल यहां डेयरी कारोबार से जुड़े एक शख्स ने अपना प्राइवेट पार्ट कटवा लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि इस काम के लिए डेयरी संचालक ने एक मुस्लिम महिला को 10 हजार रुपए का भुगतान किया है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है।
Yuvak ne Katwaya Apna Private Part आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को मामले की जानकारी दी है। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी बम्हेटा निवासी जोगेंद्र उर्फ मोहिनी, दिल्ली शास्त्री पार्क निवासी तानिया खान उर्फ बंगालन और वेव सिटी के मानसरोवर निवासी ब्रह्म सिंह उर्फ अजय हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि तानिया खान उर्फ बंगालन ने डेयरी संचालक का ब्लेड से गुप्तांग काटा था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वेव सिटी क्षेत्र में पारो नाम की एक किन्नर है। क्षेत्र को लेकर उनका पारो से विवाद रहता है और दुश्मनी भी है। पारो क्षेत्र के किन्नरों की गुरु है। क्षेत्र में अपना कब्जा करने के लिए उन्होंने डेयरी संचालक को अपना गुरु बनाने का फैसला किया था। डेयरी संचालक उनके साथ नाचने और ढोलक बजाने का काम करता था।
चूंकि, गुप्तांग नहीं होने पर ही किन्नरों के साथ शामिल हो सकते हैं। ऐसे में उन्होंने डेयरी संचालक की सहमति पर ही साजिश रचकर उसका गुप्तांग काटने की योजना बनाई थी। साजिश के तहत तीनों 28 फरवरी की रात डेयरी संचालक के घर पहुंचे थे। वहां उसने पहले से ही इसकी पूरी तैयारी करके रखी थी। गुप्तांग काटने के बाद तीनों वहां से भाग गए थे।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि डेयरी संचालक ने गुप्तांग काटने के बदले में तानिया खान उर्फ बंगालन को पांच हजार रुपए अपने भतीजे के पेटीएम से ट्रांसफर कराए और पांच हजार रुपए जोगेंद्र उर्फ मोहिनी के जरिए तानिया खान को नकद दिए थे। पुलिस के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट में भी डेयरी संचालक के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। स्वास्थ्य विभाग अब उसके परिवार का मेडिकल टेस्ट कराएगा।
थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को काटकर जीवन को संकट में डालने वाले 03 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार ।
बाइट- सुश्री उपासना पाण्डेय, सहायक पुलिस उपायुक्त वेव सिटी @Uppolice pic.twitter.com/uBf0FTPOEh— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) March 6, 2025

Facebook



