CG Weather Update News: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

CG Weather Update News: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

CG Weather Update News: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

CG Weather Update News/ image source: IBC24

Modified Date: January 28, 2026 / 03:57 pm IST
Published Date: January 28, 2026 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
  • उत्तरी जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक कम हो सकता है

रायपुर: CG Weather Update News देश के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में ठंड की वजह से लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां लोगों को ठंड से राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। उत्तर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

CG Weather Update कुछ जिलों हो सकती है बूंदाबांदी

दरअसल, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना ​हैं। जिसकी वजह से कई हिस्सों में बारिश का आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में तीन अलग-अलग सिनोप्टिक सिस्टम सक्रिय हैं, जिनके चलते मौसम में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहला, पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में लगभग पांच से छह किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है, जो बादल बनने और वातावरण में नमी बढ़ाने का कारण बन रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।