CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर एक्टिव होगा मानसून, राजधानी समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का हाल

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 06:56 AM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 06:56 AM IST

CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पिछले 3-4 दिनों से मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। मंगलवार दोपहर में कुछ देर बारिश हुई तो, मगर वो भी लोगों की परेशानी दूर नहीं कर पाई। प्रदेश में बारिश ना होने के चलते कई जिलों में लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर लगा ब्रेक अब हटने वाला है। इसका मतलब ये है कि, प्रदेश में अब फिर से जमकर बारिश होगी।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 06th August 2025: आज इन राशियों पर धन बनकर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, सावन के आखिर तक आएगी बड़ी खुशखबरी, पढ़ें राशिफल

इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफ़ान चलेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को बढ़ती उमस से भी छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Satyapal Malik Passes Away: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन.. फारूक, ममता, नीतीश, नायब और हुड्डा समेत कई नेताओं ने शोक जताया

बारिश से किसानों को होगा फायदा

CG Weather Update Today:  वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस बार होने वाली बारिश से किसानों को भी फायदा मिलेगा। वहीं रायपुर का तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है।