World Test Championship Final 2025: इतिहास रचने के करीब पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम.. विश्व विजेता बनने से महज़ 69 रन दूर

साउथ अफ़्रीका की टीम अगर फ़ाइनल मुक़ाबले को जीत लेती है तो यह टीम का पहला आईसीसी टाइटल होगा। दक्षिण अफ़्रीकी टीम अब तक ना ही एकदिवसीय विश्व कप जीत सकी है और न ही टी-20 वर्ल्डकप।

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 06:39 AM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 07:25 AM IST

South Africa is winning World Test Championship title 2025 || Image- ESPN News File

HIGHLIGHTS
  • मार्करम-बावुमा की साझेदारी से जीत के करीब प्रोटियाज।
  • साउथ अफ़्रीका को पहली आईसीसी ट्रॉफी की उम्मीद।
  • वर्ल्ड टेस्ट फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारी साउथ अफ़्रीका।

South Africa is winning World Test Championship title 2025: लंदन: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फ़ाइनएल मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका के टीम इतिहास रचने के क़रीब पहुँच चुकी है। टीम को ख़िताब अपने नाम करने के लिए महज़ 69 रनों की ज़रूरत है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए है। टीम के आठ विकेट जबकि मुक़ाबले के लिए दो दिन शेष है, ऐसे में रूम की जीत तय मानी जा रही है। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम 102 और कप्तान बावुमा 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की और टीम को जीत के क़रीब पहुंचाया। हालांकि इस मुक़ाबले के पहले तीन इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रोटियाज टीम पर हावी रही। फ़ाइनल मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कंगारू टीम ने 212 run बनाये थे। इसके जवाब में साउथ अफ़्रीका मात्र 138 रन ही बना पाई। कंगारू बल्लेबाजों ने अपने दूसरी पारी में भी सधी हुई बल्लेबाज़ी की और इस बार 207 बनाकर साउथ अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज़ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दो विकेट 70 रनों के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्करम और बावुमा ने धैर्य पूर्वक खेल दिखाया और तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की।

South Africa vs Australia, Final – Live Cricket Score

Read More:  ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ छोटी उंगली मे फ्रैक्चर के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर

होगा पहला ICC खिताब

South Africa is winning World Test Championship title 2025: साउथ अफ़्रीका की टीम अगर फ़ाइनल मुक़ाबले को जीत लेती है तो यह टीम का पहला आईसीसी टाइटल होगा। दक्षिण अफ़्रीकी टीम अब तक ना ही एकदिवसीय विश्व कप जीत सकी है और न ही टी-20 वर्ल्डकप। ऐसे में यह जीत टीम के लिए काफ़ी मायने रखती है।

देखें स्कोरकार्ड

यहां Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड

 

 

 

 

प्रश्न 1:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला किसके बीच खेला जा रहा है?


उत्तर:
यह मुकाबला साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच लंदन में खेला जा रहा है।

प्रश्न 2:
साउथ अफ़्रीका को जीत के लिए अभी कितने रनों की ज़रूरत है?


उत्तर:
साउथ अफ़्रीका को विश्व चैंपियन बनने के लिए केवल 69 रनों की आवश्यकता है और उसके 8 विकेट शेष हैं।

प्रश्न 3:
क्या साउथ अफ़्रीका ने अब तक कोई ICC खिताब जीता है?


उत्तर:
नहीं, साउथ अफ़्रीका ने अब तक कोई ICC खिताब (वनडे वर्ल्ड कप या टी-20 वर्ल्ड कप) नहीं जीता है। यह उनकी पहली ICC ट्रॉफी हो सकती है।