Weather Update Tomorrow | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कहीं शीतलहर का प्रकोप है तो कहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई हिस्सों में लोग रात तो रात दिन में भी अब गर्म कपड़े पहन रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग (Weather Update Tomorrow) ने कई हिस्सों में 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट किया है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश अगले तीन दिनों तक रुक-रूककर बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 9, 10 और 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि राज्य में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर मौसम का मिजाज बदल हुआ नजर आ रहा है।
बात करें केरल की तो यहां सबसे पहले मानसून दस्तक दी थी। लेकिन अभी भी यहां बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 9, 10 और 11 जनवरी को जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान कई जिलों में तेज़ हवा चलने का भी अलर्ट है।
आपको बता दें कि अभी कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और कर्नाटक में 9, 10 और 11 जनवरी को भारी बारिश का अलर्ट है। 9, 10 और 11 जनवरी को उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में भी रुक-रूककर बादल बादल बरसेंगे।