Publish Date - June 2, 2025 / 03:35 PM IST,
Updated On - June 2, 2025 / 03:35 PM IST
CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
2 और 3 जून को गरज के साथ बारिश और तूफान की संभावना
30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं
5 और 6 जून को मौसम में राहत मिलने की संभावना है
अमरावती: Weather Update News भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो से चार जून तक आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि पांच और छह जून को राहत मिलने से पहले गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी।
Weather Update News आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कुछ स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम रहने का अनुमान है।’’ उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) में दो और तीन जून को अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने का अनुमान है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनसीएपी, यानम, एससीएपी और रायलसीमा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने एनसीएपी, यानम, एससीएपी और रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में चार जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। कुछ स्थानों पर गर्मी और उमस का दौर जारी रहने का भी अनुमान है।