Weather Update News: इन हिस्सों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 जनवरी तक होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जताई संभावना
Weather Update News: इन हिस्सों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 जनवरी तक होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जताई संभावना
Weather Update News | Photo Credit: IBC24
- तमिलनाडु में 8-9 जनवरी को बारिश की संभावना
- केरल में 9-10 जनवरी को भारी बारिश का अनुमान
- कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और पाला पड़ने की आशंका
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो वहीं कई हिस्सों में शीतलहर और बर्फबारी की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।
Kal ka Mausam जानें कैसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 8 और 9 जनवरी को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं 9 और 10 जनवरी को केरल में भारी बारिश का आसार है। इसके अलावा आईएमडी ने 6 जनवरी को उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। वहीं 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ऐसा मौसम रह सकता है। इसके अलावा 6 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी आशंका जताई गई है।

Facebook


