Weather Update News: आज से 26 मई तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Weather Update News: आज से 26 मई तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 05:41 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 05:41 PM IST

Weather Update News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 21 से 26 मई के बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
  • पूर्वोत्तर, दक्षिण और तटीय भारत में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना
  • तेज गर्मी से लोगों को मिल सकती है राहत, मौसम में बदलाव के आसार

नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। गर्मी की हालत कुछ यूं हैं कि सुबह 9 बजे से ही पसीना छूटने लगता है, और दोपहर 12 बजे के बाद लोगों को घरों से निकला मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे, ऑफिस जाने वाले लोग और सड़क पर काम करने वाले मजदूर सब इस तपिश से बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने आज 21 से 26 मई तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनरी जारी की है।

Read More: Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और केरल समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में केरल, माहे, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से मध्यम वर्षा की संभावना है।

21 से 26 मई तक बारिश किन राज्यों में होगी?

21 से 26 मई बारिश के तहत कर्नाटक, केरल, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।

क्या बारिश से गर्मी में राहत मिलेगी?

मौसम विभाग के मुताबिक 21 से 26 मई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

क्या 21 से 26 मई बारिश में तूफान या तेज हवाएं चल सकती हैं?

दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश हो सकती है।