Seoni News: चंद मिनटों में लाखों का नुकसान! आग ने धूं-धूं कर राख कर दिया रोज़ी-रोटी का जरिया,आखिर कैसे हुआ इतना भीषण हादसा?

सिवनी जिले में सुबह-सुबह दूध की दुकान में भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया, किसी की जान नहीं गई।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 12:53 PM IST

Seoni News / Image source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • सिवनी जिले में दूध की दुकान में सुबह-सुबह भीषण आग लगी।
  • चंद मिनटों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
  • फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया।

Seoni News सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आज सुबह दूध की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया।
आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

बिजली के पोल से लगी आग

Seoni News मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बाहुबली चौक स्थित दिनशा दूध की दुकान की है। घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि दुकान के पास लगे खंभे से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी चिंगारी से आग दुकान तक फैल गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और दुकान का सारा सामान धूं-धूं कर जल गया।

लाखो का सामान जल कर खाक

Seoni News आग की लपटें देख आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी , जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फ़िलहाल इस पूरी घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन दुकान में रखा लाखो का सामान जल कर खाक हो गया।

इन्हें भी पढ़ें:

आग कहाँ लगी थी?

बाहुबली चौक, सिवनी जिले की दिनशा दूध की दुकान में।

आग लगने का कारण क्या था?

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान के पास खंभे में आग लगी, जो दुकान तक फैल गई।

इस घटना में कोई हानि हुई क्या?

दुर्भाग्यवश लाखों का सामान जल गया, लेकिन किसी की जान नहीं गई।