Weather Update News Tomorrow
नई दिल्ली: Weather Update News Tomorrow साल 2025 में मानसून का सीजन शानदार रहा है। देशभर के लगभग सभी राज्यों में शानदार बारिश देखने को मिली है। कई राज्यों में तो बारिश के रिकॉर्ड भी टूट गए। जिसके बाद अब कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। रात तो रात अब दिन में भी लोग गर्म कपड़े। पहन रहे हैं, लेकिन कई हिस्सों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।
इसी बीच राजस्थान मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में 29 और 30 नवंबर को घना कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूम्बर, टोंक, और जयपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही चेन्नई और इसके पड़ोसी जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक 20 समी तक भारी बारिश का आसार है। इस बीच, चेन्नई, कडलोर, नागपट्टिनम, एन्नोर, कट्टुपल्ली, पुडुचेरी और कराईकल बंदरगाहों के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पांबन और तूतीकोरिन बंदरगाहों के लिए भी चेतावनी तीन जारी की गयी है।
राजस्थान मौसम अपडेट 27 नवंबर pic.twitter.com/nkbDu04TWv
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 27, 2025