Weather Update News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Weather Update News साल 2025 में मानसून का सीजन शानदार रहा है। देशभर के लगभग सभी राज्यों में शानदार बारिश (Heavy Rainfall, India Monsoon 2025) देखने को मिली है। कई राज्यों में तो बारिश के रिकॉर्ड (Rainfall Record) भी टूट गए। जिसके बाद अब कड़ाके की ठंड (Cold Wave Alert, Winter Season 2025) ने दस्तक दे दी है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड (North India Weather Update) ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। रात तो रात अब दिन में भी लोग गर्म कपड़े (Winter Clothes) पहन रहे हैं, लेकिन कई हिस्सों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है (Rainfall Update, Weather Forecast India)।
दरअसल, चक्रवाती तूफान सेनयार के कमजोर होने के बाद बंगाल की खाड़ी में एक और नया तूफान दस्तक दे रहा है। जिसका असर अब तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी पर पड़ेगा। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही चेन्नई और इसके पड़ोसी जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक 20 समी तक भारी बारिश का आसार है। इस बीच, चेन्नई, कडलोर, नागपट्टिनम, एन्नोर, कट्टुपल्ली, पुडुचेरी और कराईकल बंदरगाहों के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पांबन और तूतीकोरिन बंदरगाहों के लिए भी चेतावनी तीन जारी की गयी है।