Heavy rain alert issued in 18 districts of Madhya Pradesh || Image- IBC24 news file
Heavy rain alert issued in 18 districts of Madhya Pradesh: भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों भरी बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में बारिश थम चुकी है लेकिन कई दूसरे जिलों में अनवरत हो रही बारिश से बाढ़ और जलजमाव के हालात पैदा हो गए है। मौसम विभाग संभावित बारिश को लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रही है। इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश के 18 जिलों में ‘अति वर्षा’ के आशंका के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि, प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। कल प्रदेश में हल्की बारिश हुई थी लेकिन आज फिर से स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा लिहाजा आज प्रदेश भर में तेज बारिश के आसार है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए ‘अति वर्षा’ का अलर्ट जारी किया है। एमपी के रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि, इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
Heavy rain alert issued in 18 districts of Madhya Pradesh: वही IMD ने गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में येलो अलर्ट जारी करते हुए अधिकतम 4 इंच तक बारिश की आशंका जाहिर की है। बाकी जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है।
हालांकि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की स्थिति बेहतर है। जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में बारिश औसत से 86% ज्यादा है। पश्चिमी इलाके जैसे भोपाल, इंदौर, उज्जैन ,ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में औसत से 57% ज्यादा बारिश हुई दर्ज की जा चुकी है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ अब तक मध्य प्रदेश में 18.5 इंच बारिश हो चुकी जो कि औसत बारिश से 72 % ज्यादा है।
Mp Weather 02 by satya sahu on Scribd