Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari | Source : File Photo
नई दिल्ली: Today Weather Update देशभर में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान लगातार बढ़ रहा है, और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन इस बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश भी हो रही है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिल रही है।
Today Weather Update मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 से 16 मार्च तक बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च को बूंदाबांदी की संभावना है। खास बात ये है कि पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि वहीं, पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी बारिश का दौर 16 मार्च तक जारी रहने वाला है। वहीं गुजरात में 12 मार्च, साउथवेस्ट राजस्थान, कोंकण में 12 मार्च, विदर्भ में 13 और 14 मार्च, ओडिशा में 13 से 16 मार्च, झारखंड में 14-16 मर्च, गंगीय पश्चिम बंगाल में 16 मार्च को हीटवेव चलने वाली है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, मेघालय, पंजाब, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, केरल आदि राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, तमिलनाडु और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।