IMD issued light rain alert in MP-CG: उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है, लेकिन दक्षिण भारत में इसका असर कम है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण भारत आंध्र प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ की तो 16 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश 7 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। उसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी एवं वर्षा होने के आसार हैं। मध्य प्रदेश में भी कहीं कहीं बादल छा सकते है और बूंदाबांदी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में फिर होगी बारिश (CG Weather Latest Update)
दरअसल, 8 दिसंबर 2024 से उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर खासतौर पर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और इसके आसपास के मैदानों में देखा जाएगा। 8-9 दिसंबर को 16 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, अगले 3 दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तो उत्तर छत्तीसगढ़ में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है। दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।
MP Weather Latest Update
मध्य प्रदेश में भी कुछ हिस्सों में बादल छा सकते है और बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में रात के तापमान में गिरावट आएगी और तेज ठंड का असर देखने को मिलेगा।पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर 20 दिसंबर से शुरू होगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। 40 दिनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाओं की भी स्थिति बन सकती है।