MP Weather Upadte
MP Weather Alert Today: भोपाल। अक्टूबर से पहले एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बंगाल की खाड़ी में मानसूनी सिस्टम बनने की संभावनाओं के चलते सितंबर अंत कर बारिश का एक और दौर आ सकता है।एमपी मौसम विभाग की मानें तो 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच बादल के साथ बारिश हो सकती है। नए सिस्टम का ज्यादा प्रभाव इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में देखने को मिल सकता है, वही भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कम असर के चलते हल्की बारिश हो सकती है।
MP Weather Alert Today: एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में प्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ लाइन गुजर रही है, इसके कारण नमी आ रही है और कहीं कहीं बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छा सकते है, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।वही 2 दिन बाद सक्रिय होने वाले सिस्टम का असर 28 सितंबर से 2 अक्टूबर देखने को मिलेगा।इसके असर से जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वही अक्टूबर के पहले सप्ताह से मानसून की विदाई शुरू होने के आसार है।
MP Weather Alert Today: एमपी मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मौसम तंत्र सक्रिय है। एक मानसूनी ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपiर से गुजर रही है। इसके अलावा 2-3 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की भी संभावना है, जिसके असर से जबलपुर सहित संभाग में हलकी बारिश हो सकती है।वही इंदौर में अगले दो दिन गरज-चमक के साथ वर्षा होगी। वर्तमान में चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश आसापास 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है। वही मानसून द्रोणिका चक्रवाती हवाओं के घेरे से तेलगांना व छत्तीसगढ़ तक जा रही है। वहीं एक चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास बना हुआ है और अरब सागर से इंदौर की ओर आ रही नमी बारिश की गतिविधियां हो रही है।
– MP Weather Alert Today: मध्यप्रदेश में इस साल का बारिश का कोटा पूरा हो गया है। प्रदेश में अब तक औसत 36.94 इंच बारिश हुई है,
– MP Weather Alert Today: इस बार पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 4% अधिक बारिश हुई है।
– MP Weather Alert Today: नरसिंहपुर में बारिश का आंकड़ा 51 इंच से अधिक है।वही सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।
– MP Weather Alert Today: झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर,
– MP Weather Alert Today: बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।
– MP Weather Alert Today: जबलपुर, सीहोर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शिवपुरी, दतिया, सागर, टीकमगढ़, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना और शहडोल जिले में सामान्य से 90% से अधिक बारिश हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Faisle: पत्रकारों के हित में लिया बड़ा फैसला, इन लोगों का पूरा प्रिमियम भरेगी सरकार
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Today Decisions: कोटवारों के लिए सीएम ने खोला खुशियों को पिटारा, मासिक पारिश्रमिक में की गई बढ़ोत्तरी