Archana Tiwari Missing: 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी, पुलिस को CDR और CCTV से मिला अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा
Archana Tiwari Missing: 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी, पुलिस को CDR और CCTV से मिला अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा
Archana Tiwari Missing/Image Source: IBC24
- कटनी जा रही अर्चना तिवारी लापता,
- पुलिस को CDR और CCTV से मिला बड़ा सुराग,
- जल्द होगा बड़ा खुलासा,
भोपाल: Bhopal News: इंदौर से 07 अगस्त को कटनी के लिए ट्रेन में रवाना हुई अर्चना तिवारी के बारे में पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में CDR, CCTV फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर दावा किया है कि जल्द ही अर्चना तिवारी मामले में बड़ा खुलासा करेगी। अर्चना तिवारी 07 अगस्त को कटनी जाने के लिए इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन कटनी नहीं पहुंची। Archana Tiwari Missing
Archana Tiwari Missing: घरवालों ने जब उसकी तलाश की और GRP में मामला दर्ज करवाया, तब पुलिस ने सरगर्मी से अर्चना को ढूंढना शुरू किया लेकिन अर्चना का कुछ पता नहीं चला। अर्चना का बैग जरूर उसकी सीट पर मिला और उसके मोबाइल की आख़िरी लोकेशन भोपाल मुख्य स्टेशन की मिली। पुलिस ने अर्चना का CDR भी निकाला, जिससे मिले क्लू पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि अर्चना सुरक्षित है और जल्द ही उस तक पहुंचा जाएगा।
Archana Tiwari Missing: बता दें की अर्चना तिवारी 7 अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 18233 इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) के B3 कोच में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई। ट्रेन तो कटनी साउथ स्टेशन पहुंच गई लेकिन अर्चना नहीं आई। अर्चना की गुमशुदगी का मामला रानी कमलापति GRP थाने में दर्ज किया गया। जबलपुर, भोपाल, इंदौर, इटारसी चार जिलों की पुलिस अर्चना की तलाश में जुटी है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी में सर्चिंग की गई भोपाल से इटारसी के बीच जंगलों में भी तलाश जारी है। तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं।

Facebook



