MP Weather forcast
MP Weather rain Alert: भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप से गर्मी उमस का अहसास हो रहा है तो कभी बादल छाने और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 18 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी का दौर रहेगा। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिसका असर इंदौर-उज्जैन संभाग में ज्यादा रहेगा।
MP Weather rain Alert: अगले पांच-छह दिन तक मौसम के यूही बने रहने के आसार है। वही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बूंदाबांदी तो जबलपुर और ग्वालियर में बादल छाए रह सकते है। भोपाल,उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बूंदाबांदी हो सकती है।
MP Weather rain Alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है, हालांकि वर्तमान में उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण मौजूद हैं। वही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से 17 व 18 अगस्त को तेज वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बना है, जो 72 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलेगा। इसके प्रभाव से 17 अगस्त से हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शुरू होने का अनुमान है, वही ग्वालियर-चंबल संभाग में भी अच्छी बारिश के आसार है।
MP Weather rain Alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त से रीवा शहडोल सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश का सिलसिला होने की उम्मीद है।आज सोमवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में छिटपुट बौछारें भी पड़ने की संभावना है। वही उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, इसके असर से 15 अगस्त से पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें- महिलाओं को मिलने जा रही बड़ी खुशखबरी, सीएम देंने जा रहे ये बड़ा तोहफा, सहायता राशि में होगा बढ़ोत्तरी
ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर मचा बवाल, जानें किसे बताया राक्षस और किसको दे दिया श्राप