Weather Update News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग रात तो रात अब दिन में भी गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां मौसम सुहाना बना हुआ है। बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, उत्तर-पूर्व, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ मध्यम बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि का आसार है। इसके अलावा दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, नई दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें, दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी के साथ मौसम विभाग ने बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री कम है।