बांग्लादेशी विमान 14 साल में पहली बार पाकिस्तान के कराची में उतरा

Ads

बांग्लादेशी विमान 14 साल में पहली बार पाकिस्तान के कराची में उतरा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 01:11 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 01:11 AM IST

लाहौर/कराची, 29 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक विमान बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जिससे 14 वर्षों के बाद दोनों देशों के बीच निर्बाध हवाई संपर्क फिर से स्थापित हो गया।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) के अनुसार, ढाका से कराची जाने वाली बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान (बीजी-341) बृहस्पतिवार शाम कराची पहुंची।

एक बयान में कहा गया है, “यह पिछले 14 वर्षों में ढाका से कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली पहली उड़ान है।”

भाषा

राखी पारुल

पारुल