राज्य में अब तक 348 लोगों की मौत, 38 लोग लापता, मंत्री जगत सिंह नेगी ने दी अहम जानकारी

himachal pradesh weather update: बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अभी भी मानसूनी बारिश की चपेट में हैं और जगह-जगह से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2023 / 10:39 PM IST,
    Updated On - August 22, 2023 / 10:44 PM IST

himachal pradesh weather update: शिमला। राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया है कि राज्य में अब तक 348 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 लोग लापता हैं जिनके लिए तलाशी अभियान जारी है।

बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अभी भी मानसूनी बारिश की चपेट में हैं और जगह-जगह से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं।

Himachal Pradesh में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, Tuesday को हुई भारी वर्षा से कई जगह भूस्खलन होने से सड़कें बाधित हो गई, इसके अलावा कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों के खराब होने से इलाकों में ब्लैक आउट रहा।

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक Tuesday शाम तक राज्य में दो नेशनल हाइवे समेत 344 सड़कें बंद हैं। मंडी जोन में 117, Shimla ज़ोन में 92, हमीरपुर ज़ोन में 75, कांगड़ा ज़ोन में 58 सड़कें अवरुद्ध हैं। मंडी जिला में एनएच-21 और कुल्लू में एनएच-305 भी बंद है। इसके अलावा 703 बिजली ट्रांसफार्मर भी खराब हैं। मंडी में सबसे ज्यादा 642 ट्रांसफार्मर बंद हैं। हमीरपुर में 41 और चम्बा में 13 ट्रांसफार्मर ठप हैं। मंडी में 91, Shimla में 12 और चंबा में एक पेयजल परियोजना ठप है।