CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी जमकर

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 07:32 AM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 07:32 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • प्रदेश में पूरी तरह से सक्रीय हुआ मानसून।
  • मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी।
  • प्रदेश के कई जिलों में आज भी होगी भारी बारिश।

रायपुर: CG Weather Update Today: प्रदेश में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हुई है। शुक्रवार को प्रदेश की बारिश में कमी आई है। लगातार हुई बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले और डैम उफान पर है। वहीं पांच दिनों से हुई बारिश के चलते मौसम भी ठंडा हो चुका है /प्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जहां रुक-रुककर हल्की से भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash Reason: आख़िरकार सामने आई एयर इंडिया विमान हादसे की वजह.. जानकर आप भी रह जायेंगे दंग, 274 लोगों की इस वजह से हुई मौत

इन जिलों में आज भी होगी बारिश

CCG Weather Update Today: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने शनिवार को भी जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Electricity Rates Increased: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में इजाफे से भड़की कांग्रेस.. राज्य की भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या कहा

लगातार पांच दिन हुई बारिश

CG Weather Update Today: बता दें कि, छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के जलते कई जलाशय लबालब हो गए हैं। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। इसके साथ ही बारिश के चलते गंगरेल बांध भी लबालब भर चुका है।