MP Mausam Latest Update | Photo Credit: IBC 24 File
नई दिल्ली: CG-MP Weather Update : मानसून अब अपनी वापसी की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कई राज्यों में मौसम का मिजाज अब भी करवट ले रहा है। दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 26 सितंबर को दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।
CG-MP Weather Update : IMD ने 26 सितंबर के लिए कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही, सौराष्ट्र, कच्छ, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. इसके अलावा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।