CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 07:10 AM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 07:10 AM IST

CG Weather Update Today/ Image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।
  • आज भी बारिश होती है तो जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ खुशनुमा मौसम का भी लुफ्त मिलेगा।
  • मौसम विभाग ने कई जिले के लिए ऑरेंज और कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में बीते शुक्रवार मौसम ने करवट ली। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में हल्की और तेज बारिश भी हुई। मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छा गए थे। इसके बाद शाम को अचानक से बारिश शुरू हो गई। वहीं शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज यानी शनिवार को भी मौसम खुशनुमा रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहेंगे और शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: DA Hike Latest News: राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में इजाफा.. शहीदों को मिलेगा 50 लाख का सरकारी अनुदान, कैबिनेट की बैठक में फैसला

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, राजनानंदगांव और दुर्ग सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो सकती है। पश्चिमि विक्षोभ की वजह कल राजधानी समेत अन्य जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई जिसे मानसून के आगमन के संकेत से जोड़कर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक प्रदेश में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभवना जताई है। दक्षिण बस्तर में ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान गिरने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें: शनिदेव की कृपा से आज खुलेंगे इन राशियों के भाग्य के द्वार, पुराने निवेश से मिलेगा लाभ, पूरे होंगे अटके हुए काम 

तापमान में आएगी गिरावट

CG Weather Update Today:  शुक्रवार की शाम हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, अगर आज भी बारिश होती है तो जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ खुशनुमा मौसम का भी लुफ्त मिलेगा। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट देखने की मिली थी। वहीं अगर आज भी बारिश होती है, तो तापमान में और गिरावट आ सकती है।