Weather Update : प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने 12 जिलों के लिए जारी किया शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, लोगों को दी ये सलाह

IMD Issues Weather Update : IMD ने लोगों की परेशानी को बढ़ाने वाला अलर्ट जारी किया है। IMD ने हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में

Weather Update : प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने 12 जिलों के लिए जारी किया शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, लोगों को दी ये सलाह

CG Weather Update Today । Image Credit - IBC24 File

Modified Date: December 17, 2024 / 06:41 pm IST
Published Date: December 17, 2024 6:41 pm IST

नई दिल्ली : IMD Issues Weather Update : उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई राज्यों में ठंड इतनी भयानक है कि, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच IMD ने लोगों की परेशानी को बढ़ाने वाला अलर्ट जारी किया है। IMD ने हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से चार के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर गंभीर शीत लहर की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Sonakshi sinha on mukesh khanna: सोनाक्षी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शक्तिमान को किया खामोश, बोले- हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया..जानें मामला 

हिमाचल में कहर बरपाएगी ठंड

IMD Issues Weather Update :  मौसम विभाग ने बताया कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भीषण शीतलहर जारी रहने की संभावना है, जबकि कांगड़ा में शीतलहर तथा कांगड़ा और कुल्लू जिलों में शनिवार तक पाला पड़ने की संभावना है। इस बीच बिलासपुर में शीतलहर जारी रही, जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर भीषण शीतलहर की चपेट में हैं, जबकि मंडी के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा।

 ⁠

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति का ताबो रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुकुमसेरी में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, हमीरपुर में 1.3 डिग्री, सुंदरनगर में 0.5 डिग्री, ऊना में 0.4 डिग्री और बिलापसूर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला और उसके उपनगर गर्म रहे, जहां राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, जुब्बरहट्टी में 8.3 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने लोगों को गर्म रहने, पशुओं की रक्षा करने तथा फसलों को ठंड और पाले से बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : Bhawna Bohra Latest News: आखिर सदन में क्यों भड़की BJP की विधायक भावना बोहरा?.. और फिर सत्ता-विपक्ष के बीच हुई जमकर नारेबाजी

राजस्थान के कई जिलों में 5 डिग्री के नीचे लुढ़का तापमान

IMD Issues Weather Update :  राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, करौली में सबसे कम रात का तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद फतेहपुर (2.5 डिग्री), संगरिया (3.4 डिग्री), सीकर (3.7 डिग्री), चूरू (4 डिग्री), अलवर (4.2 डिग्री), गंगानगर और धौलपुर (4.8 डिग्री), नागौर (5.1 डिग्री), अंता (5.2 डिग्री), सिरोही (5.3 डिग्री) और भीलवाड़ा और पिलानी (5.4 डिग्री) का स्थान रहा।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में 24 घंटे बाद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.