Weather Update Today | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Weather Update Today अभी भी देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। कई हिस्सों में गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए सोच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समय से पहले कई हिस्सों में मानसून की एंट्री हो गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में समय से पहले मानसून की एंट्री हो सकती है।
Weather Update Today वहीं मौसम विभाग ने मानसून की दस्तक के बाद उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 44 जिलों के लिए आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, फर्रुखाबाद,महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, जालौन, कानपुर नगर, इटावा, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, जौनपुर, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, , ललितपुर, झाँसी, इटावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी में ताबड़तोड़ बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।