CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के लोगों को अब भीषण गर्मी से राहत मिलने का समय आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रीय हो चुका है। बीते कल यानी रविवार को राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। अचानक मौसम के बदलने और बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, बारिश होने के बाद से ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को रायपुर के अनुमानित तापमान तो यह 35 से 39 डिग्री सेल्सियस रहा।
CG Weather Update Today: प्रदेश में मानसून की एंट्री लगभग हो चुकी है और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश में बारिश का आंकड़ा अभी भी कम ही है। छत्तीसगढ़ में अबतक 3.4 मिमी की बारिश दर्ज की गई है, इसमें बढ़ोत्तरी के आसार है।
CG Weather Update Today: प्रदेश में मौसम के करवट लेने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट होने के चलते लोगों की परेशानी थोड़ी कम हुई है। रविवार को अचानक हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक बनी हुई है।