CG Weather Update Today: प्रदेश में मौसम लेगा करवट, राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 07:48 AM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 07:51 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश।
  • मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। पहले रविवार को सुबह बारिश हुई और उसके बाद देर रात में भी जमकर बारिश हुई। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि के जातकों पर बरसेगी महादेव की कृपा, पूरी होगी हर मनोकामना 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Poisonous liquor Death: इस राज्य में जहरीली शराब का कहर.. 6 महीने में हो चुकी है 49 लोगों की मौत, छापेमारी जारी..

कई जिलों में बाढ़ की आशंका

CG Weather Update Today:  इतना ही नहीं आज होने वाले बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। भरी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को और प्रशासन की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो। मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के दौरान बचने के लिए सुरक्षित जगह पर रुके।

आज छत्तीसगढ़ में मौसम कैसा रहेगा?

आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

किन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है?

रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग और बालोद जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

क्या मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी दी है?

हां, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है और प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है।

क्या बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है?

जी हां, मौसम विभाग ने वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना भी जताई है और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बारिश के दौरान मौसम से कैसे सुरक्षित रहें?

खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें, सुरक्षित स्थान पर रहें, और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें।