CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। पहले रविवार को सुबह बारिश हुई और उसके बाद देर रात में भी जमकर बारिश हुई। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि के जातकों पर बरसेगी महादेव की कृपा, पूरी होगी हर मनोकामना
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today: इतना ही नहीं आज होने वाले बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। भरी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को और प्रशासन की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो। मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के दौरान बचने के लिए सुरक्षित जगह पर रुके।