Weather Update News: अगले ​तीन दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update News: अगले ​तीन दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 03:40 PM IST

Weather Update News || Image- Daily Weather Updates file

HIGHLIGHTS
  • देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित
  • दिल्ली-एनसीआर में 23 से 29 जून तक भारी बारिश का अनुमान
  • मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों को हाल बेहाल हो चुका है। तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। भारी बारिश की वजह कई नदी नाले उफान पर है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां एक सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Read More: Tej Pratap Yadav Latest Interview: तेजस्वी यादव के ही खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रताप यादव?.. पार्टी, परिवार से निकाले जाने के बाद इस तरह छलका बड़े बेटे का दर्द..

Weather Update News मौसम विभाग ने यहां अगले ​तीन दिनों के लिए भारी बारिश की येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सो में भारी बारिश हो सकती है। जिसका असर दिल्ली में भी पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 23 से 25 जून तक दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Read More: ideaForge Share: ड्रोन डील की खबर से बाजार में हड़कंप! शेयरों में मच गया तूफान, 10% उछाल से झूमे निवेशक 

वहीं 26 से 29 जून तक दिल्ली के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन चार दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। IMD की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते मौसम कूल-कूल रहने वाला है।

 

दिल्ली में बारिश कब होगी?

"दिल्ली में बारिश कब होगी" — मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 25 जून और फिर 26 से 29 जून तक दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में येलो अलर्ट का मतलब क्या है?

येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम सामान्य से खराब रहेगा और सावधानी बरतने की जरूरत है, खासकर खुले इलाकों और ट्रैफिक प्रभावित क्षेत्रों में।

दिल्ली में आज का तापमान कितना रहेगा?

इस सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।