Who Is The Next CM in CG
रायपुर: Who Is The Next CM in CG प्रदेश में परिणाम के बाद अब भाजपा की सरकार बन गई है। लेकिन अब पूरे प्रदेश में चर्चा अब नए सीएम को लेकर है। भावी सीएम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई अघोषित दावेदार भी CM पद को लेकर माहौल बना रहे हैं। वहीं, कुछ दावेदार ऐसे भी है, जो इस पर चर्चा करने से ही बच रहे हैं। इसी बीच नए सीएम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
Read More: Balagaht News: चुनाव में किए गए वादे निभाने की बारी, चुनाव जीतते ही विधायक ने लगाई क्लास
Who Is The Next CM in CG नए सीएम की रेस में भरतपुर सोनत की विधायक और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और कुनकुरी के विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का नाम सामने आया है। इसके बाद से इनके रायपुर स्थित निवास में मिलने जुलने और बधाई देने वालों की भीड़ बढ़ गई। इसे देखते हुए किराए की कुर्सियां मंगवानी पड़ी है । दोनों के बंगलो की स्थिति का हमारे संवाददाता राजेश मिश्रा ने जायजा लिया।