सीएम बसवराज बोम्मई के उड़ान भरने से पहले हेलीपैड में लगी आग, मची अफरातफरी
सीएम बसवराज बोम्मई के उड़ान भरने से पहले हेलीपैड में लगी आग, मची अफरातफरी! Fire breaks out at karnataka helipad
Death while cleaning septic tank
मंगलुरु: Fire breaks out at karnataka helipad कर्नाटक के उडुपी जिले के एक हेलीपैड पर बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर जाने के लिए पहुंचे थे।
Read More: ईडी ने अतीक अहमद के खिलाफ छापेमारी की,75 लाख नकद व बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त
Fire breaks out at karnataka helipad मुख्यमंत्री के काफिले के हेलीपैड से मंदिर के लिए रवाना होने के बाद अरेशिरूर हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पंखे से आग लग गई थी। इससे पहले कि कोई बड़ा नुकसान होता दमकल कर्मियों ने उसे बुझा दिया।
इस हादसे की वजह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कोल्लूर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Read More: ईडी ने धन शोधन मामले में अतीक अहमद के खिलाफ छापेमारी की

Facebook



