Royal Enfield Increased Price: बुलेट खरीदने का प्लान बना रहे लोगों को झटका.. रॉयल एनफील्ड ने इस मॉडल के कीमतों में किया बड़ा इजाफा, देखें नई कीमत

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इसके मैकेनिकल अंडरपिनिंग पहले जैसे ही हैं।

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 08:00 AM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 08:00 AM IST

Royal Enfield Bullet 350 prices increased in India || Image- BikeDekho FILE

HIGHLIGHTS
  • रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतों में इजाफा।
  • ब्लैक गोल्ड वैरिएंट सबसे महंगा, कीमत ₹2.18 लाख हुई।
  • कीमत बढ़ी, लेकिन इंजन और फीचर्स में बदलाव नहीं।

Royal Enfield Bullet 350 prices increased in India: मुंबई: बुलेट के शौक़ीन जो इस ब्रांड की बाइक खरीदने की योजना बना रहे है, यूँही रॉयल एनफील्ड कंपनी ने झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। मशहूर ऑटो वेबसाइट ‘कार एन्ड बाइक्स’ के मुताबिक देश में ब्रांड के सबसे सफल मॉडलों में से एक, मोटरसाइकिल का नया वैरिएंट सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। कंपनी के लॉन्चिंग के बाद अब इस बाइक के कीमत में 2000 रुपये तक की बढोतरी कर दी है। मोटरसाइकिल का एकमात्र वैरिएंट जो इस बढ़ी कीमतों से प्रभावित नहीं हुआ है, वह हाल ही में लॉन्च किया गया बटालियन ब्लैक वैरिएंट है, जिसकी कीमत लगभग रु.1.75 लाख (एक्स-शोरूम) है।

Read More: Petrol-Diesel Today Price: पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी.. महंगाई से जूझ रहे जनता को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है नई दरें

सबसे महंगा ब्लैक गोल्ड वैरिएंट

‘कार एन्ड बाइक्स’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक कीमत में बढ़ोतरी के साथ, मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड वेरिएंट अब रु.1,75,560 में मिलेगा जो इसकी शुरुआती कीमत से करीब रु.2000 ज़्यादा है। स्टैंडर्ड ब्लैक और मैरून वैरिएंट, जिनकी कीमत अब रु.1,99,709 है, पहले से करीब रु.2300 महंगे हैं। वहीं, सबसे महंगे ब्लैक गोल्ड वैरिएंट अब रु.2,18,283 में उपलब्ध है, जो करीब रु.2500 ज़्यादा है।

Read Also: Air India operations affected हादसे के बाद नहीं संभल पा रही एयर इंडिया!.. 3 शहरों के लिए बंद की उड़ाने, हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती भी

Royal Enfield Bullet 350 prices increased in India: रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन इसके मैकेनिकल अंडरपिनिंग पहले जैसे ही हैं। बुलेट 350 में J-सीरीज़ पावरट्रेन है जो 349cc की क्षमता वाला है, यह सिंगल-पॉट, SOHC यूनिट है जो 6,100 rpm पर 20.2 bhp की अधिकतम ताकत और 4,000 rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। मोटर 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है।

1. सवाल: रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की है?

उत्तर: कंपनी ने बुलेट 350 की विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों में ₹2000 से ₹2500 तक की बढ़ोतरी की है। जैसे स्टैंडर्ड ब्लैक और मैरून वेरिएंट अब ₹1,99,709 में मिल रहे हैं।

2. सवाल: क्या बुलेट 350 के इंजन या फीचर्स में कोई बदलाव किया गया है?

उत्तर: नहीं, कीमत बढ़ने के बावजूद बुलेट 350 की मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी 349cc J-सीरीज़ SOHC इंजन है जो 20.2 bhp की ताकत और 27 Nm टॉर्क देता है।

3. सवाल: कौन सा वेरिएंट कीमत बढ़ोतरी से प्रभावित नहीं हुआ है?

उत्तर: हाल ही में लॉन्च किया गया बटालियन ब्लैक वेरिएंट इस बढ़ोतरी से प्रभावित नहीं हुआ है। इसकी कीमत अभी भी लगभग ₹1.75 लाख (एक्स-शोरूम) बनी हुई है।