Upcoming Bike News: धूम मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की ये सुपर बाइक, मार्केट में मचा देगी धमाल, जाने कंपनी ने क्या किए हैं बदलाव

Upcoming Bike News: धूम मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की ये सुपर बाइक, मार्केट में मचा देगी धमाल, जाने कंपनी ने क्या किए हैं बदलाव

Royal Enfield3

Modified Date: September 8, 2023 / 05:20 pm IST
Published Date: September 8, 2023 5:20 pm IST

Royal enfield himalyan 450: नई दिल्ली।  रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक एनफील्ड हिमालयन 450 जल्द लांच करने की तैयारी में है। कंपनी ने खुद इसकी तस्वीरें वायरल की है। तस्वीर को देखकर पता चलता है कि इसके डिजाईन हिमालयन का ही है। जानकारी यह है कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में सबसे बड़ा चेंज उसके इंजन में होगा जिसमें 450सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर का होना माना जा रहा है। अब तक इसके इंजन का खुलासा नही हो पाया है। यह करीब 50-55  एचपी पॉवर व 50 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकती है।

यह भी पढेंः jabalpur News: सनातन धर्म पर बोले विवेक तन्खा, मैं खुद सनातन धर्मी और चाहता हूँ ये…. जाने पूरा मामला 

Royal Enfield Himalayan 450

 ⁠

Royal enfield himalyan 450: इसके इंजन को बेहतर बनाने के लिए ही इसे फ रोडिंग के लिए ट्यून किया जाएगा। इस एनफील्ड हिमालयन 450 छह स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। बता दें कि यह एक अकेली बाइक नहीं होगी जिसमें यह इंजन उपयोग में लाया जाएगा। कंपनी आगे भी इसका उपयोग आगामी कई बाइक्स में करने वाली है। इस एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में सस्पेंसन के लिए सामने यूएसडी फोर्क्स व पीछे मोनोशॉक  कंपनी देने की तैयारी है। इसमें ब्रेकिंग के लिए आगे व पीछे डिस्क ब्रेक तथा एबीएस दिया जाएगा। कंपनी इसमें सामने 21 इंच का पहिया तथा पीछे 17-इंच देने की तैयारी में है। हलांकि अब तक कंपनी नें इसके केवल इसके पिक्स को ही वायरल किया है अबतक इसके प्राइज के बारे में कोई दूसरी जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ेंः Sex Racket: 55 साल की उम्र में अय्याशी ने मारा उफान तो हो गया ये कांड, बड़े रैकेट में फंसा बुजुर्ग, जाने पूरा मामला 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में