vivek tankha
Mp Election 2023: जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज दो महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी कमर कस ली है। इसी को लेकर राज्यसभा के मेंबर विवेक तन्खा ने जबलपुर में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विवेक तन्खा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा को बताना चाहिए कि वो 2023 में चुनाव चाहती है या नहीं ? अगर वन नेशन वन इलेक्शन चाहती है तो BJP ने अपने प्रत्याशी क्यों घोषित किए, बीजेपी के लोग यहां-वहां झूठ बोल रहे हैं। तो वहीं एमपी कांग्रेस और विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस अपने विधानसभा प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है, इस बार मध्य प्रदेश की जनता चाहती है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने।
यह भी पढ़ेंः Sex Racket: 55 साल की उम्र में अय्याशी ने मारा उफान तो हो गया ये कांड, बड़े रैकेट में फंसा बुजुर्ग, जाने पूरा मामला
तो वहीं सनातन और धर्म के उपर पूछे गए सवाल पर विवेक तन्खा ने कहा कि मैं खुद सनातन धर्मी हूं और चाहता हूँ कि सनातन का सम्मान हो, मैं नहीं चाहता किसी भी धर्म के खिलाफ कोई अपशब्द बोले जबकि तन्खा ने BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी करारा प्रहार किया है, उन्होंने कहा कि यह जनता भाजपा के खिलाफ है तभी तो बीजेपी मजबूरन जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस प्रदेश में किसान, बेरोज़गार युवा, महिलाएं सभी तो प्रताड़ित है, तो महिलाएं कैसे देंगी BJP को आर्शीवाद।
यह भी पढ़ेंः India vs Bharat: इंडिया वर्सेस भारत विवाद में विश्व हिंदू परिषद की एंट्री, ‘इंडिया’ नहीं भारत कहो का दिया नारा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें