Hyundai की इन दमदार कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, आखिरी डेट से पहले आप भी उठा ले ऑफर का फायदा
Discount Offers On Hyundai Cars : भारत में सबसे बड़े कार निर्माताओं में से एक हुंडई इस महीने (मई 2023) अपनी कुछ कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफ़र
Discounts Offers On Hyundai Cars
नई दिल्ली : Discount Offers On Hyundai Cars : भारत में सबसे बड़े कार निर्माताओं में से एक हुंडई इस महीने (मई 2023) अपनी कुछ कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। कंपनी अपनी ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा, आई20, आई20 एन लाइन और कोना ईवी पर कैश डिस्काउंट और अतिरिक्त डिस्काउंट के रूप में ऑफर दे रही है।
Hyundai Kona EV
हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी पर 50,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। हालांकि, कार एक्सचेंज करने पर वाले ग्राहकों या पीओआई/कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए कोई अतिरिक्त छूट उपलब्ध नहीं है।
Hyundai Grand i10 Nios
Discount Offers On Hyundai Cars : इसपर 25,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही, कंपनी 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है। वहीं, POI/कॉर्पोरेट ग्राहकों को 3,000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। ऐसे में इसपर कुल छूट 38,000 रुपये तक की है।
Hyundai i20 और i20 N Line
Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक है, इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ ट्रिम्स पर 10,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है, जबकि पुरानी कार एक्सचेंज करने पर ग्राहक 10,000 रुपये तक की अतिरिक्ट छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। i20 पर ग्राहकों को कुल 20,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है।
Hyundai Aura
Discount Offers On Hyundai Cars : हुंडई ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान पर 20,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, POI/कॉर्पोरेट ग्राहक को 3,000 रुपये की छूट अलग से मिल रही है। ऐसे इसपर कुल ऑफर 33,000 रुपये तक का हो गया है।

Facebook



