जबरदस्त माइलेज… हाई-टेक फीचर्स! Maruti की इस कार ने सबको बनाया दीवाना

Hi-tech features of premium hatchback car Maruti Baleno मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियों ने ग्रोथ दर्ज की है।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 06:21 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 06:21 PM IST

Car Mileage Tips

Hi-tech features of premium hatchback car : मई महीना ज्यादातर वाहन निर्माताओं के लिए बेहतर रहा है। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियों ने ग्रोथ दर्ज की है। लेकिन बीते मई महीने में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है। हाई-टेक फीचर्स और एडवांस सेफ्टी से लैस इस कार ने सबको पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्ज़ा किया है।

Read more: बिपरजॉय तूफान बरपाएगा कहर, खतरे से निपटने चौकन्नी हुई सरकार, पीएम मोदी ने ली समीक्षा बैठक 

नए फीचर्स के साथ हुआ जबरदस्त इजाफा

हाल ही में मारुति सुजुकी ने Baleno को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है और अब ये कार पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी आती है। मारुति बलेनो के बेस वेरिएंट में भी कंपनी ने ESP और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। नए फीचर्स को जोड़े जाने के बाद इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 12,000 रुपये का इजाफा किया गया है। इस कार की कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये के बीच है।

बलेनो के बेस वैरीअंट में दिखेंगे कमाल के फीचर्स

बलेनो के बेस वैरीअंट में ही आपको हिल होल्ड एसिस्ट और ESP जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। वही हाल ही में इसकी कीमत ₹12000 से बढ़ा भी दी गई है। लेकिन फिर भी इसने यह कारनामा कर दिखाया है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस कार की कीमत ₹6.61 से लेकर ₹9.98 लाख रुपए तक जाती है। मई महीने में ही इसके कुल 18733 मिनट की बिक्री हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 34% ज्यादा है।

Read more: पोस्टपोन हो सकती है निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन…

Hi-tech features of premium hatchback car : पिछले साल मई महीने में इसके 13970 यूनिट की बिक्री हुई थी। वही दूसरे नंबर पर भी मारुति की कार स्विफ्ट ने कब्जा किया है। स्विफ्ट के कुल 17349 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके बाद अगर तीसरे स्थान की बात करें तो यहां भी मारुति की फैमिली फेवरेट वैगनआर रही है। वैगनआर के कुल 16258 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें