पोस्टपोन हो सकती है निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन…

पोस्टपोन हो सकती है निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन : Nikhil Siddharth's film may be postponed

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 05:41 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 05:41 PM IST

मुंबई । निखिल सिद्धार्थ इन दिनों अपनी फिल्म स्पाई को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को 29 जून को रिलीज किया जाना था लेकिन इस फिल्म को अब पोस्टपोन कर दी गई है। इस फिल्म में निखिल के साथ मकरंद देशपांडे और ऐश्वर्या मेनन, सान्या ठाकुर और अभिनव जैसे कलाकार दिखाई देने वाले है। स्पाई फिल्म की कहानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है।

यह भी पढ़े :  6 साल के बच्चे के भाषण सुन सभी रह गए दंग, जानें किस राजनेता के पोते का वीडियो हो रहा वायरल 

निखिल सिद्धार्थ की ‘स्पाई’ का फैंस के बीच अच्छा-खासा बज बना हुआ है। वहीं, फिल्म के मेकर्स ने डिजिटल अधिकारों का सौदा करने के लिए ओटीटी प्लेटफार्मों को भी खूब आकर्षित किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, ‘कार्तिकेय 2’ की सफलता के बाद निखिल सिद्धार्थ की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी को लेकर उनकी फिल्म ‘स्पाई’ के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भारी-भरकम बोली लगाई।

यह भी पढ़े :  राजस्व सचिव के साथ पटवारियों की बैठक खत्म, पटवारी संघ बोले – सभी 8 मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई…