new renault duster launch date/Image Credit: @SomChaterji X Handle
new renault duster launch date: नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी रेनो जल्द ही भारतीय बाजार में धमाका करने जा रहे है। रेनो अपनी सबसे फेमस SUV Renault Duster के नए मॉडल को 26 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है (new renault duster launch date)। इस शानदार SUV को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने इसकी लंबी टेस्टिंग की है। रेनो के मुताबिक, इस SUV को बाजार में लाने से पहले 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया गया है। कंपनी ने इ टेस्टिंग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में की गई है।
कंपनी की तरफ से नई Renault Duster को ठंडे और गर्म मौसम में टेस्टिंग किया है। कंपनी ने Renault Duster को माइनस 23 डिग्री सेल्सियस की ठंड और 55 डिग्री की तेज गर्मी में टेस्ट किया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसी भी मौसम में इसकी परफॉर्मेंस कमजोर न पड़े (renault duster 2026 launch date)।
new renault duster launch date: कंपनी की तरफ से नई Renault Duster को देश की कई ख़राब सड़को स्पीड ब्रेकर, भारी ट्रैफिक हाइवे और शहर में भी टेस्ट किया गया। इतना यही नहीं कंपनी ने Renault Duster को धूल भरी जगहों और चढ़ाई वाले रास्तों के साथ-साथ पानी वाले इलाकों में भी चलाके देखा गया है। भारत में NATRAX, ARAI, GARC और ICAT जैसी टेस्टिंग सुविधाओं में इसकी ब्रेकिंग, संतुलन और आराम पर खास फोकस किया गया (new renault duster launch date)।
इन्हे भी पढ़ें:-