टेस्ला की भारत में एंट्री? सवाल पर एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात, देखें ट्वीट

What Tesla entry in India : लगातार खबरों के बीच अब टेस्ला (Tesla) के बॉस एलन मस्क ने एक ट्वीट कर इस बात पर से पर्दा उठा दिया है।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। What Tesla entry in India  : लंबे समय से सोशल मीडिया में यह बात चल रही है कि टेस्ला की भारत में एंट्री होने वाली है। लगातार खबरों के बीच अब टेस्ला (Tesla) के बॉस एलन मस्क ने एक ट्वीट कर इस बात पर से पर्दा उठा दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें :  मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, 46 हजार से ज्यादा वोटरों के नाम गायब, मध्यप्रदेश में शुरू हुई शिकायत

What Tesla entry in India   : एनल ने 27 मई को Twitter के माध्यम से कहा है कि टेस्ला ऐसी किसी जगह पर प्रोडक्शन प्लांट शुरू नहीं करने वाली जहां उन्हें पहले कार बेचने और उनकी सर्विस उपलब्ध कराने की अनुमति ना हो।

वहीं भारत में प्रोडक्शन प्लांट शुरू करने के फैसले पर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है। दरअसल एक ट्विटर यूजर के भारत में टेस्ला के प्रोडक्शन प्लांट खोलने को लेकर सवाल पूछा था।

यह भी पढ़ें :  दोहरे हत्याकांड से दहल उठा इलाका, दोस्तों ने मिलकर ली दोस्तों की जान…

What Tesla entry in India  : बता दें कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला लंबे समय से इंपोर्टेड वाहनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग कर रही है, इसे लेकर कंपनी ने ये हवाला दिया है कि भारत में लगने वाली एक्साइज ड्यूटी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें :  मंदिर के कलश की छाया रोकने मोदी सरकार के मंत्री ने बनवा दी 50 फीट ऊंची दीवार, शाम होते ही लगता है शराबियों का डेरा

इस मांग के जवाब में केंद्र सरकार ने टेस्ला के बॉस एलन मस्क को भारत में प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने को कहा है। यहां तक कि सरकार ने टेस्ला और ऐसी बाकी कंपनियों की मांग बिल्कुल साफ है, भारत की उत्पादन क्षमताओं को बेहतर बनाने में निवेश करें।