Discount Offers On Maruti Cars: मारुती की इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस दिन खत्म हो जाएगा ऑफर

Discount Offers On Maruti Cars: मार्च महीने के साथ ही विर्त वर्ष भी खत्म हो जाता है। ऐसे में कार कंपनियां टारगेट पूरा करने के लिए पूरी कोशिश

Discount Offers On Maruti Cars: मारुती की इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस दिन खत्म हो जाएगा ऑफर

Discount Offers On Maruti Cars

Modified Date: March 12, 2023 / 02:24 pm IST
Published Date: March 12, 2023 2:24 pm IST

नई दिल्ली : Discount Offers On Maruti Cars: मार्च महीने के साथ ही विर्त वर्ष भी खत्म हो जाता है। ऐसे में कार कंपनियां टारगेट पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करती हैं। मारुति सुजुकी इस महीने अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी की ऑल्टो के10 से लेकर डिजायर और सिलेरियो जैसी कारें सस्ती में खरीदी जा सकती है। हालांकि सबसे ज्यादा डिस्काउंट कंपनी की Maruti Wagonr पर मिल रहा है। इस हैचबैक को कुल 64 हाजर रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑपर 31 मार्च तक के लिए वैलिड है।

यह भी पढ़ें : 5वीं मंजिल से ऑटो पर गिरा लोहे का खम्बा, अंदर सवार माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, स्कूल से लौट रहे थे दोनों

WagonR पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

Discount Offers On Maruti Cars: मारुति वैगनआर भारत में बिकने वाली सबसे सफल कारों में से एक है। कंपनी मार्च में इस हैचबैक पर 64,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ऑफर के तहत, इसके 1-लीटर LXI और VXI ट्रिम्स को 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत इन पर क्रमश: 15,000 रुपये और 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.ग्राहकों 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : सीएम बघेल ने की राज्यपाल हरिचंदन से मुलाकात, इन अहम मुद्दों को लेकर दोनों के बीच हुई बातचीत 

5.53 लाख रुपए से शुरू है Maruti Wagonr की कीमत

Discount Offers On Maruti Cars: मारुति वैगन आर की कीमत 5.53 लाख रुपए से 7.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसे चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है। वैगनआर को दो डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं और इसकी बूट स्पेस क्षमता 341 लीटर है। इसमें सीएनजी किट का विकल्प भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : Rajim news: टेसू और पलाश के फूलों से हुआ बाबा कुलेश्वरनाथ का विशेष श्रृंगार, रंग लगाकर श्रद्धालुओं ने मनाया रंगपंचमी का त्यौहार 

मारुती की अन्य कारों पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

Discount Offers On Maruti Cars: — Maruti WagonR- 64,000 रुपये
— Maruti Swift- 54,000 रुपये
— Maruti Alto K10- 49,000 रुपये
— Maruti S-Presso- 49,000 रुपये
— Maruti Celerio- 44,000 रुपये
— Maruti Alto 800- 38,000 रुपये
— Maruti Dzire- 10,000 रुपये

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.